Trending Now




बीकानेर,आज बिश्नोई धर्मशाला के मुख्य हाल के अंदर बड़ी संख्या में बीकानेर शहर व ग्रामीण क्षेत्र से पर्यावरण प्रेमियों का लगा जमावड़ा सभी संस्थाओं की पदाधिकारी वह अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी उपस्थित हुए देवेंद्र बुढ़िया बिश्नोई धर्मशाला में आगे की रणनीति पर चर्चा चल रही थी इस बीच जिला कलेक्टर का वार्ता के लिए निमंत्रण आया जिसमें बीकानेर जिला कलेक्टर नम्रता वेष्णवी कहा की कोई भूल वर्ष अगर मेरे से शब्द निकल गए और पर्यावरण प्रेमियों को भावनाओं को आहत हुई हो तो मैं खेद व्यक्त करती हूं और
जिला कलेक्टर के आमंत्रण पर ग्यारह सदस्यीय शिष्टमंडल से वार्तालाप हुआ तथा समझोते की उपरोक्त शर्तों पर सहमति जताई ओर मैं यह पूरा प्रयास करूंगी की बीकानेर के अंदर कोई भी खेजड़ी ना काटे छोटे से लेकर बड़े अधिकारियों तक सख्त हिदायत दी जाएगी किसी की भी लापरवाही के अंदर अगर खेजड़ी कटी उसे सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी वार्ता में पर्यावरण रक्षा से जुड़े कई संस्थाओं के पदाधिकारी खेजड़ी बचाओ संघर्ष समिति के मुख्य संयोजक मिलन गहलोत ने कहा की बीकानेर में भी बनेगा मां अमृता देवी के नाम से एक पार्क जिसमें 500 खेजड़ीयां लगाई जाएगी राष्ट्रीय किसान संघ राष्ट्रीय मंत्री महावीर पुरोहित प्रदेश प्रवक्ता हेतराम दिलोईया जीव रक्षा संस्था के अध्यक्ष मोखराम धरनिया रामकिशन डेलू प्रदेश युवा अध्यक्ष जय सुखराम सिंगड एडवोकेट रामगोपाल माल नरसिंग भाटी भगवान प्रजापति रामदयाल बेनीवाल युवा नेता रामदयाल बेनीवाल मुरली प्रजापत आदि लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे

Author