Trending Now







बीकानेर,रोटरी क्लब, बीकानेर आध्या और बीकानेर नेटवर्क फॉर पीपुल्स लिविंग विथ एचआईवी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में सामाजिक सरोकार कार्यक्रम का आयोजन बीकानेर नेटवर्क के कार्यालय, चार पीर दरगाह, सादुल कॉलोनी, बीकानेर में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब, बीकानेर आध्या की अध्यक्ष रोटेरियन प्रियंका बैद और सचिव रोटेरियन तनु मेहता ने की।
रोटेरियन प्रियंका बैद ने बताया कि रोटरी क्लब, बीकानेर आध्या सामाजिक सरोकार कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करती है। इसके तहत जरूरतमंदों को राशन सामग्री, अध्ययन सामग्री, कंबल, रजाई, स्वेटर, फल आदि वितरित किए जाते हैं। इसके अतिरिक्त, अस्पतालों और विद्यालयों में भी आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जाते हैं।
आज के कार्यक्रम में बीकानेर नेटवर्क संस्थान के सहयोग से गंभीर रोग से संक्रमित महिलाओं, विधवा महिलाओं, बच्चों, अनाथ बच्चों और जरूरतमंदों को पोषक आहार वितरित किया गया। इसका उद्देश्य उन्हें अपने दैनिक कार्य करने में समर्थ बनाना और सकारात्मक जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना था। इस पहल के माध्यम से 30 गंभीर रोग से संक्रमित और जरूरतमंद व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया, ताकि वे उपचार के साथ मुख्यधारा में शामिल हो सकें।
बीकानेर नेटवर्क संस्थान की अध्यक्ष लक्ष्मी सुथार ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और भामाशाहों से भविष्य में भी इस प्रकार के सहयोग की अपील की। रोटरी क्लब, बीकानेर आध्या की अध्यक्ष रोटेरियन प्रियंका बैद ने संस्थान के जरूरतमंद साथियों को भविष्य में भी सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिया।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब, बीकानेर आध्या की ओर से रोटेरियन प्रियंका बैद, रोटेरियन तनु मेहता, और सदस्य देविका गहलोत उपस्थित रहे। वहीं, बीकानेर नेटवर्क संस्थान की ओर से लक्ष्मी सुथार (अध्यक्ष), विक्रम सिंह, डीएल स्वामी, प्रतिमा तिवारी, मेघराज गहलोत सहित समुदाय के सदस्य और कार्यकर्ता भी शामिल हुए।

Author