Trending Now




बीकानेर,आपने मोमोज देखा भी होगा और हा खाया भी जरूर होगा बहरहाल 29 किलो का एक मोमोज हां, सही सही सुना आपने । करीब 29 किलो का एक मोमोज बनाकर बीकानेर के धर्मेंद्र अग्रवाल ने यह विशालकाय मोमोज बनाया है। इसे बनाने वाले धर्मेंद्र बताते है कि इसे बनाने में उसे 2 दिन लगे। धर्मेंद्र बताते है कि वे बीकानेर के राजीव गांधी मार्ग पर ठेला लगाते है लोगो में चाइनीज फूड के प्रति आकर्षण को देख कर उनके मन में विचार आया कि वे भी कुछ अलग तरह का मोमोज बनाए ओर 3दिन की मेहनत के बाद उन्होंने यह मोमोज बना डाला। इसके अलावा धर्मेंद्र ने पाव भाजी हींग प्याज दालचीनी आदि के 12 छोटे मोमोज भी बनाए हैं।धर्मेंद्र इससे पहले 121 तरह के गोलगप्पे बनाकर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करवा चुके है। इसके अलावा पर्यावरण बचाव के लिए धर्मेंद्र 15 *56 कागज का लिफाफा भी बना चुके है।धर्मेंद्र के इस मोमोज का साइज 4 फीट का है।धर्मेंद्र के इस अनूठे मोमोज को देखने के लिए लोगो की भीड़ लग गई

Author