Trending Now

बीकानेर,कविता और चित्रकला के अद्भुत मेल का साक्षात्कार कराती हुई शब्द मय रंग संस्थान। संस्थान में आयोजित कला श्रृंखला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रहे लेखक,कवि, राजेंद्र जोशी जिनकी कविता मेघ पर चित्रकार धर्मा स्वामी ने कविता की भावनाओं को एकरलिक रंगों में चित्र संयोजन किया। कार्यक्रम में जोशी ने कहा की कविता पर चित्र कार्य करना मुश्किल जरूर है पर कला साधक की साधना से संभव हो पाता है।

संस्थान के चित्रकार राम कुमार भादाणी ने बताया कि इन चित्रों में कविता की गहराइयों को पेंटिंग में दर्शकों को नीले रंगों प्रभावितता से भावविभोर कर रही है ओर साथ ही नीले रंगों की एक वरणीय सिद्धांत पर कला और साहित्य के क्षेत्र में एक नए कड़ी के आयामो को जोड़ रही है।

कार्यक्रम के निदेशक बीकानेर के वरिष्ठ चित्रकार हरिगोपाल सनू हर्ष के निर्देशन में किया जा रहा है ओर उन्होंने बताया कि कालांतर में इन कवियों पर बनी पेंटिंगो कि प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जायेगा। जो की आम जन के लिए प्रदर्शित की जाएगी। संस्थान में आए हुवे अतिथियों का शिव शंकर व्यास द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Author