बीकानेर,दो दिन पहले कांग्रेस पार्टी को उम्र के क्राइटेरिया की सलाह देने के मामले में आज मंत्री शांति धारीवाल ने यू टर्न ले लिया। धारीवाल ने कहा कि कांग्रेस ने कभी उम्र का क्राइटेरिया नहीं रखा। अगर रखेगी तो मानना पड़ेगा। लेकिन बीजेपी खुद ही लागू कर मानती नहीं है।
उन्होंने कहा कि राज्यपाल कलराज मिश्र को एक्टिव पॉलिटिक्स से रिटायरमेंट कर यहां पर बैठा दिया। घनश्याम तिवाड़ी 75 साल के होने के बावजूद उनको राज्यसभा भेज दिया। धारीवाल ने 2 दिन पहले दो बार हारे हुए नेताओं को टिकट देने पर सवाल उठाए थे और बीडी कल्ला का नाम भी लिया था। आज मंत्री बीडी कल्ला के सामने ही धारीवाल ने कहा कि उनके बयान को मीडिया ने गलत तरीके से पेश किया। वहीं मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बयान को लेकर धारीवाल ने कहा कि उनके सभी बयान इसी तरह के आते हैं। धारीवाल ने कहा कि बीजेपी के नेताओं की साजिश जनता समझ चुकी है।