Trending Now




बीकानेर,जोरहाट आसाम, 21 नवंबर। त्रिदिवसीय चतुर्थ गुडविल ओपन नेशनल ताईक्वांडो चैम्पियनशिप 2021 रविवार को सम्पन हुई। आयोजन अध्यक्ष मास्टर राजु कोनवार ने बताया कि 19 से 21 नवंबर तक आयोजित त्रिदिवसीय चतुर्थ गुडविल ओपन नेशनल गुडविल चैम्पियनशिप में देशभर से प्रीटीन, सब-जुनियर, कैडेट, जुनियर तथा सीनियर वर्ग के 500 से अधिक एथलीट ने भाग लिया। ताइक्वांडो मार्शल आर्ट्स की राष्ट्रीय प्रतियोगिता कोरियन कल्चरल सेंटर इंडिया कोरिया सरकार दूतावास के सहयोग से आल आसाम ताइक्वांडो एसोसिएशन तथा आसाम ताइक्वांडो एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में जोरहाट स्थित इंडोर स्टेडियम, आसाम एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी में आयोजित की गई। आयोजन में मारियानी विधायक रुपज्योति कुर्मी, कोरियन दूतावास से सेवंथ डान कुकीवान ग्रांड मास्टर वान यांग ली, सेल्फ डिफेंस डिपार्टमेंट के चीफ इंस्ट्रक्टर ब्लेक बेल्ट कुकीवान फिफ्थ डान ताइ जून सुंग, आल आसाम ताइक्वांडो एसोसिएशन प्रदेशाध्यक्ष अर्जुन बर्मन, जनरल सेक्रेटरी पार्था सैकिया, टेक्निकल डायरेक्टर फिफ्थ डान मास्टर राजु कोनवार द्वारा विजेता खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर तथा ब्रोंज मेडल तथा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। बीकानेर के धनंजय सारस्वत को सीनियर मेल अंडर 58 केजी भार वर्ग में नेशनल ब्रोंज मेडल जीतने पर ब्रोंज मेडल तथा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। वहीं वैदिक मार्शल आर्ट एकेडमी बीकानेर के ही हिमांशु सारस्वत को सीनियर मेल अंडर 54 केजी भार वर्ग में

पांचवे स्थान एवं प्रतिभागिता प्रमाणपत्र से ही संतोष करना पड़ा। धनंजय सारस्वत के नेशनल ब्रोंज मेडल जीतने पर डिस्ट्रिक्ट ताईक्वांडो एसोसिएशन जिला सचिव व कोच कार्तिक गुप्ता, निलेश मीणा, दीपक पारीक, वैदिक मार्शल आर्ट एकेडमी के देवेन्द्र सारस्वत, भंवर पुरोहित, बाबूलाल मलिंडा, शिवराज पंचारिया, बिरजू प्यारे, शोभा सारस्वत, दीपा शाह गुप्ता तथा पुरुषोत्तम ओझा, शिव फोटो आर्ट, ने प्रसन्नता व्यक्त की।

Author