Trending Now












बीकानेर। अभी बीकानेर शहर में होली पावन पर्व के अवसर पर होली के सुरमयी होली गीतों की बयार है ।बांसुरी की तान और चंग की धमक के साथ थिरकते कदम। नजारा ऐसा की राह चलते लोग और विदेशी सैलानी भी सम्मोहित होकर खुद को बीकानेरी होली के रंग से सराबोर होने से रोक नहीं पाए। मौका था रास बिहारी ठाकुर मंदिर के आगे खंजर क्लब की ओर से  चंग पर धमाल कार्यक्रम के अवसर पर, बुधवार की  शाम प्रारंभ हुए कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों ने पारंपरिक धोती कुर्ता पहने और सिर पर पचरंगी साफा पहने और चंग पर हथेलियों की थाप देकर ज्योंही होली के गीतों की प्रस्तुति प्रारंभ की वैसे ही राहगीरों के कदम भी खुद ब खुद थिरकने प्रारंभ हो गए। देर रात तक चले आयोजन के दौरान घाघरा- ओढऩी पहने नारी का वेश धारण किए पुरुषों ने घूमर नृत्य कर समा बांध दिया। कार्यक्रम के दौरान क्लब के अध्यक्ष घनश्याम सोलंकी, महावीर प्रसाद स्वामी, सतीष गहलोत, नमन राठौड़ , दलजीत,  योगेश सिंह भाटी , बांसुरी पर ओम मारू, किसन डांसर एवं विजय शंकर गहलोत सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।

Author