Trending Now












बीकानेर,जयपुर,डीजीपी ने कहा-‘पुलिस के काम में पारदर्शिता बढ़े यह हमारी कोशिश रहेगी, अगर किसी केस में FR लगा दी, चालान बनाया तो बताना चाहिए, ऐसा करने से भ्रष्टाचार कम होगा’

डीजीपी ने कहा-‘सौम्य व्यवहार पुलिस के लोग करें इस पर मेरा फ़ोकस, जनता से पुलिस का व्यवहार मधुर होना चाहिए, पुलिस की तत्परता बढ़े इस पर भी फ़ोकस ‘थानों में जाने से लोग अभी भी कतराते हैं, राज्य सरकार ने थानों में स्वागत कक्ष बनवाए, स्वागत कक्ष बनाने से माहौल बदल भी रहा है।

राजस्थान में दर्ज 42 प्रतिशत रेप केस झूठे, दूसरे राज्यों में या तो केस दर्ज नहीं होते, या जांच सही नहीं होती
डीजीपी उमेश मिश्रा ने सोमवार को जयपुर पुलिस मुख्यालय में साल 2022 के काम का लेखा-जोखा सामने रखा। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान में रेप के 42 प्रतिशत केस झूठे होते हैं। वहीं, देश में ये संख्या 8 प्रतिशत पर है। उन्होंने कहा- दूसरे राज्य रेप जैसे गंभीर मामले में या तो केस दर्ज नहीं करते। जांच सही से नहीं करते। इसका लाभ कई बार अपराधियों को मिलता है। उन्होंने बताया- राजस्थान में पुलिस को स्पष्ट निर्देश है कि केस दर्ज होने में कोई ढील नहीं होनी चाहिए। झूठा प्रकरण होगा तो एफआर दी जाएगी। झूठा केस दर्ज करवाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

नवीन पुलिस थानों एवं चौकियों के निर्माण के लिए 176.11 करोड़ की स्वीकृति जारी,
*पुलिस लाइन सिरोही, छठी बटालियन आरएसी धौलपुर एवं मेवाड़ भील कोर खैरवाड़ा के प्रशासनिक भवनों के निर्माण के लिए 25.37 करोड़ रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी,*
*वहीं 26 नवीन थानों तथा 3साइबर थानों के निर्माण के लिए 99.72 करोड़ रूपए,*
*16 पुलिस चौकियों के निर्माण के लिए 13.15 करोड़ रूपए,*
*16 पुलिस थानों के जीर्णोद्धार एवं पुनर्निमाण के लिए 55.02 करोड़,*
*9 नवसृजित पुलिस अधीक्षक एवं वृत्त कार्यालयों के लिए 8.20 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया,*

Author