
बीकानेर,राज्यस्तरीय मास्टर उदय गोल्ड फुटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार को दो मुकाबले खेले गए। पहला मैच डीएफए श्रीगंगानगर की टीम ने कड़ी टक्कर के मुकाबले में मैच 37 वे मिनट में गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई । श्रीगंगानगर के खिलाड़ियों ने काफी बार गोल करने का प्रयास किया लेकिन बीकानेर फुटबॉल क्लब के गोलकीपर राहुल ओझा ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर स्कोर को सीमित रखा। मैच समाप्ति तक श्रीगंगानगर की टीम ने एक गोल ओर करके बीकानेर फुटबॉल क्लब को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया । वहीं दूसरे मैच में कोटा ने मेजबान उदय क्लब को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2-0 परास्त कर सेमीफाइनल में जगह बनाई ।
आयोजन समिति के सचिव बृजमोहन पुरोहित ने बताया मैच के मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर दीपचंद, बीएसएफ के पूर्व इंस्पेक्टर दिलीप सिंह माचरा, गिरिराज खत्री,बलबीर गोदारा,अजय व्यास ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया । मीडिया प्रभारी उदय व्यास ने बताया कि पहले मैच के मैंन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्रीगंगानगर के भूपी को, दूसरे मैच का मैन ऑफ द मैच उदय क्लब के ओमप्रकाश को दिया गया । कार्यक्रम का संचालन नवरतन जोशी ने किया ।