बीकानेर,श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर ,श्री लक्ष्मी नाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति द्वारा आज श्री लक्ष्मी नाथ मंदिर परिसर में नगर निगम ,नगर विकास न्यास,बीकानेर तथा राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के सहयोग से श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर “भक्ति संगीत संध्या” का आयोजन किया गया
समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि भक्ति संगीत संध्या का शुभारंभ सुप्रसिद्ध कलाकार श्री गौरी शंकर सोनी,सुखीराम दाधीच ने गाइए गणपति जग वंदन से किया ।उन्होंने भूल विसर मत जाना सांवरिया तथाबाजे रे मुरलिया गीत प्रस्तुत किए ।
जोधपुर से पधारे संगीत नाटक अकादमी के कलाकार दिलीप गवैया ने श्याम तेरे चरणों की धूल जो मिल जाए, श्याम सलोने मुरली वाले तेरे कितने नाम, मने घोड़लियो मंगवा दे मारी मां ,आदि गीतों की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया ।
बीकानेर के बाल कलाकार चैतन्य सहल ने यशोमती मैया तथा जाने क्या जादू भरा हुआ गीत प्रस्तुत कर के की तालियां बटोरी। इस अवसर पर दीपिका प्रजापत ने मोरे बांके बिहारी लाल तथा सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना गीत प्रस्तुत कर अपनी मधुर गायकी का परिचय दिया ।
जोधपुर से ही पधारी साहिबा गवैया ने बड़ा नटखट है कृष्ण कन्हैया तथा कान्हा कान्हा आन पड़ी मैं तेरे द्वार गीत प्रस्तुत किए संगीत संध्या में अतिथि के रुप में सेवा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष कमल कल्ला,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा,-भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ———-आदि उपस्थित रहे ।
अतिथियों का स्वागत सीताराम कच्छावा ,श्रीरतन तंबोली , शिवचंद तिवाड़ी,विनोद महात्मा,अशोक सोनी,शैलेश।आचार्य, निर्मल आचार्य ,श्री गोपाल अग्रवाल, पार्षद किशोर आचार्य धीरज जैन ,शिव दाधीच ,कालू राम वैष्णव, गोगडू महाराज,शिव प्रकाश सोनी,मुकेश जोशी, कंवरलाल पंवार, हरि प्रकाश सोनी, महेंद्र सोनी, मनोज सेवग, ने किया ।
कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया