Trending Now




देशनोक. करणी माता की तपोस्थली देशनोक कस्बे की 12 कोसी ओरण परिक्रमा गुरुवार को दूसरे दिनभी जारी रही। गुरुवार को प्रदेश सहित देश के विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने आस्था दिखाई। इस दौरान कस्बे का माहौल धर्ममय बना रहा है। ओरण परिक्रमा रास्ते में श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते मेले सा माहौल रहा तथा माता के जयकार लगाते श्रद्धालु पैदल यात्रा की थकान भूलकर उत्साह से चल रहे हैं। परिक्रमा का समापन शुक्रवार दोपहर को मंदिर में दर्शन के बाद होगा

परिक्रमा के दौरान इस बार मार्ग पर कहीं पर भी दीपक जलाना वर्जित रखा गया। ओरण परिक्रमा को लेकर पुलिस ने व्यवस्था की है। ज्यादा भीड़ वाले स्थान पुलिस बल तैनात किया गया। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे क्रॉसिंग, रेलवे फाटक, निर्माणाधीन रेलवे पुल सहित अन्य ओरण परिक्रमा मार्ग पुलिस तैनात रही तथा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेरिकेटस लगाए गए। ओरण परिक्रमा के लिए (36
किलोमीटर दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं के चलते मंदिर परिसर व परिक्रमा मार्ग पर रौनक बनी रही। वहीं मंदिर पर भी विशेष सजावट की गई है। श्रद्धालुओं की सेवार्थ सामाजिक संगठनों तथा सेवाभावी लोगों की ओर से कई जगह सेवा शिविर लगाए गए तथा मान मनुहार

की गई। परिक्रमा मार्ग पर खाद्य पदार्थों की सेवा व्यवस्था रही। सर्वप्रथम श्रद्धालुओं ने करणी माता के मंदिर के दर्शन के बाद औरण परिक्रमा शुरू की ओरण परिक्रमा के चलते रेल व बसों में भीड़ रही तथा मंदिर परिसर में लगी दुकानों पर श्रद्धालुओं की खरीदारी की।

Author