Trending Now




बीकानेर। लोकदेवता बाबा बाबा रामदेव के अवतरण दिवस भादवा दूज पर मंदिरों में अलसुबह से देर रात तक दर्शन-पूजन का क्रम चलता रहा। बाबा रामदेव की प्रतिमाओं का पंचामृत से अभिषेक, पूजन कर श्रृंगार किया गया। महाआरती हुई। जागरण हुए। बाबा की भक्ति से सराबोर भजनों की प्रस्तुतियां हुईं। सुजानदेसर स्थित बाबा रामदेव के प्राचीन मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं ने श्रीफल, पताशा, मिश्री, मिठाइयां, पुष्प माला, धूप, दीप, नैवेद्य अर्पित कर मनवांछित फल की कामना की। मंदिर के बाहर खान-पान, प्रसाद, पुष्प, खिलौनो आदि की दर्जनों दुकानें लगीं, जिन पर खरीदारी चलती रही। शहर के नथानी सराय , बड़ा बाजार, बेणीसर बारी, मौहल्ला चूनगरान, मुरलीधर व्यास नगर, लालीबाई पार्क के पास, पाबूबारी, चौंखूटी पुलिये के पास, जनेश्वर महादेव मंदिर के सामने, पब्लिक पार्क शनि मंदिर परिसर, कीर्ति स्तंभ से भुट्टा चौराहा रोड पर, लक्ष्मीनाथ पार्क परिसर, भडड़ों का चौक, सीसा महाराज गली सहित विभिन्न स्थानों पर आयोजन हुए। इस मौके पर सबसे ज्यादा श्रद्धालूओं की भीड़ शहर के नजदीक सुजानदेसर में रही जहां बाबा रामदेवजी के प्राचीन मंदिर में अल सुबह ही श्रद्धालूओं का आवागमन शुरू हो गया जो देर रात तक चलता रहा। वहीं बीकानेर शहर में भार्गव (डाकोत) समाज द्वारा रामपुरिया मौहल्ले से बाबा रामदेव जी महाराज की झांकी शहर में निकाली। इस अवसर पर भाजपा नेता अनिल पाहूजा व गिरधर आचार्य द्वारा जोशीवाड़ा मार्ग पर बाबा की प्रतिमा के दर्शन करके बाबे के जे कारे लगायें । श्रद्धालूओं में शामिल  महिलाएं, पुरुष सहित श्रद्धालु मंदिर में धोक लगाने पहुंचे और यह नजारा शहरी क्षेत्र में स्थित रामदेवजी के लगभग मंदिरों का है। मंदिर के बाहर मेले सा माहौल रहा। खाने-पीने की अस्थाई दुकानों से परिसर अट गया।

Author