
बीकानेर,ग्राम पंचायत खारडा में पूर्व पंचायत समिति सदस्य चंद सारस्वत के घर पर पोत्रो के दसोठन एवम जागरण का आयोजन रखा गया दशोठन में दिन में यज्ञ हवन के बाद पूरे ग्रामवासियों के साथ साथ आसपास के गांवों से आए मेहमानों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई उसके बाद रात्रि में जागरण का भव्य आयोजन रखा गया पूर्व पंचायत समिति सदस्य चंद सारस्वत के घर पर मां कालका के भव्य जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जगदम्बा भक्त मंडल कालू की जागरण पार्टी के द्वारा माता रानी का भव्य दरबार सजाया गया। श्रद्धालुओं ने मां की ज्योति प्रज्ज्वलित कर जागरण का शुभारंभ किया । शुभारंभ के बाद जागरण पार्टी के कलाकारों ने मां भगवती के एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। जय माता दी के जयकारें से पूरा पांडाल गंूज उठा। जागरण कार्यक्रम के मध्य में एक से बढ़ कर एक सुन्दर सुन्दर भजनों की प्रस्तुत की गईं। पूरी रात बही भजन संध्या में श्रोता जमे रहे। दूसरे दिन रात्रि में सुंदरकांड मंडली द्वारा सुंदरकांड के पाठ का आयोजन रखा गया