Trending Now




बीकानेर,बुधवार को पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी विभिन्न जनमुद्दों को लेकर जवाब तलबी करने अपने समर्थकों के साथ जिला कलक्टर कार्यालय पहुंचे।

देवीसिंह भाटी अपने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जब कलेक्ट्रेट पहुंचे तो प्रशासन में हड़कम्प मच गया, भाटी के आने की खबर मिलते ही जिला कलक्टर भगवती प्रसाद वहां से कहीं अन्यत्र चले गए क्यों कि पिछली दफा मुलाकात के दौरान भाटी ने अत्यधिक तलखी एवं तेवर दिखाए तो ऐसी स्थिति से बचने के लिहाज से कलक्टर अपने दफ्तर से चले गए हालांकि इस दौरान उन्होंने रविन्द्र रंगमंच में प्रधानाचार्य सम्मान समारोह, राजकीय डूँगर महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान में जरूर सिरकत की।
इस दौरान देवीसिंह भाटी भी कलेक्ट्रेट के आस पास पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका के ऑफिस सर्किट हाउस के पीछे डटे रहे।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए सम्भागीय आयुक्त नीरज के पवन ने स्थिति को भांपते हुए पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी एवं उनके प्रतिनिधि मंडल को वार्ता के लिए आमंत्रित किया तब कहीं जाकर भाटी संतुष्ट नजर आए एवं वार्ता के लिए अपने समर्थकों के साथ सम्भागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचे।
पूर्व मंत्री भाटी के प्रवक्ता डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि देवीसिंह भाटी ने विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर बदलने की सीमा तय करने की मांग पुरजोर शब्दों में रखी, जहां जंहा विद्युत पोल टूटे है उनको तत्काल प्रभाव से बदला जाए उसकी भी समय सीमा निश्चित की जाए, ढीले झूलते तारों को कसा जाए इसके अलावा विभाग के जो अधिकारी फोन नहीं उठाते, जवाब नहीं देते उनको पाबंद किया जाए उनकी हठधर्मिता बन्द हो, जलदाय विभाग गांवों में पानी के लीकेज सही करके नियमित एवं शुद्ध, स्वच्छ पेयजल ग्रामीणों को उपलब्ध करवाया जाए, खराब हेण्डपम्पों को या तो सही किया जाए या नए लगाए जाए, केसरदेसर बोहराण, गंगागुरान में नवीन ट्यूबवेल स्वीकृति जारी की जाए, गायों में जोया फुंसी लम्पी आदि रोगों पर पशुपालन विभाग काम करते हुए पशुपालकों को राहत दी जाए, गोचर समझौता 2012, 2021 चिन्हित अतिक्रमण हटाये जाए और सर्वेक्षण करवाया जाए, बीकानेर शहर के नालों को कवर करने की योजना हेतु प्रोजेक्ट बनाया जाए, श्रीकोलायत, बज्जू में अग्निशमन केन्द्र की स्थापना कर शुरुआत की जाए, चावड़ा बस्ती में आगजनी से पीड़ित विजयसिंह, बच्छासर में मदनसिंह को उचित मुआवजा मुहैया करवाया जाए, आईजीएनपी नहर के काश्तकारों को सात रोजा बारी जारी की जाए, नहरी पानी के रेग्युलेशन को पूर्ण रूप से सही किया जाए।
पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी के साथ प्रतिनिधि मण्डल में युवा नेता अंशुमान सिंह भाटी, प्रताप सिंह राठौड़, देवकिशन चांडक, बृजरत्न किराड़ू, जयसिंह हाड़ला, देवराजसिंह, मंगेजसिंह रावलोत, मोहनसिंह नाल, करणाराम खारी, पवन जोशी, राजेंन्द्रसिंह किलचु, गिरधारी सिंह खिंदासर, रणबीर सिंह नोखड़ा, अमरसिंह हाड़ला, जालमसिंह मरुधर, नरेंद्र आर्य, खींवसिंह बरसलपुर सहित कई मुख्य लोग मौजूद रहे, जिला प्रशासन की तरफ से वार्ता में आईजी ओमप्रकाश, सम्भागीय आयुक्त नीरज के पवन, एडीएम ग्रामीण, एडीएम सिटी, तहसीलदार, सभी पुलिस थानों के थानाधिकारी, सभी सर्किल सीओ सहित तमाम अधिकारी वार्ता में सम्मिलित रहे।
एहतियातन बड़ी संख्या में सदर, बीछवाल, कोटगेट, नयाशहर, कोतवाली, नाल पुलिस थानों की पुलिस मुस्तेद रही।

Author