









बीकानेर,नोखा, पूर्व मंत्री और बीकानेर जिले के कद्दावर नेता देवीसिंह भाटी के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी तथा उनके आगमन से सभी कार्यकर्ता उत्साहित हैं, यह बात नोखा से भाजपा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने आज प्रेस को जारी बयान में कही ।
उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस के कुराज से आजिज आ चुकी है तथा आने वाले चुनावों में इस सरकार को जडमूल से उखाड़ फेंकेगी । बिश्नोई ने कहा कि हमारी पार्टी के सभी कार्यकर्ता एकजुट व संगठित है तथा उनके परिश्रम के बल पर हम जिले की सातों सीटों पर भाजपा का परचम लहराएंगे ।
