Trending Now




बीकानेर, में स्थित 23 हजार बीघा गोचर भूमि को अतिक्रमण से बचाने के लिए पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी लंबे समय से प्रयासरत है। गायों के लिए सेवण घास के उत्पादन के लिए भी भाटी सक्रिय रहे हैं। पिछले लंबे समय से असामाजिक तत्वों द्वारा गोचर भूमि पर अतिक्रमण करने की खबरें आती रही है

https://youtu.be/TBwJvM4k-Z8

गोचर की रक्षा के लिए पूर्व कोलायत विधायक देवीसिंह भाटी आगे आए हैं। भाटी के नेतृत्व में बीते 1 माह से गोचर की सुरक्षा के लिए चार दिवारी का काम चल रहा है। भाटी द्वारा शुरू की गई इस मुहिम में हर वर्ग और समाज के भामाशाह और जनप्रतिनिधि समर्थन दे रहे हैं। भाटी की इस मुहिम में आसपास के ग्रामीण भी साथ जुटे हैं। देवीसिंह भाटी के इस अभियान में अब जिला प्रशासन रोड़ा बन रहा है। देवीसिंह भाटी ने आरोप लगाए हैं कि जिला कलेक्टर तहसीलदार के माध्यम से गोचर में चल रहे काम को रुकवाना चाहते हैं। भाटी का कहना है कि इस गंभीर मुद्दे पर स्वयं जिला कलेक्टर को यहां आकर बात करनी चाहिए। भाटी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि यह काम किसी भी सूरत में नहीं रुकेगा चाहे गोली चला लो या मुकदमे करवा दो। भाटी ने प्रशासन के इस रवैए पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि चाहे मुझे फांसी के फंदे पर चढ़ादो सौ और देवी सिंह खड़े हो जाएंगे लेकिन यह काम आज रुकेगा ना कल। कुल मिलाकर गोचर भूमि पर चल रहे काम को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है अब देखने वाली बात यह होगी कि यह पूरा प्रकरण कहां तक जाता है।

Author