Trending Now

बीकानेर,पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने जिले में पेयजल संकट को लेकर मुखर रूप से अपनी बात रखी है। उन्होंने सर्किट हाउस में आज मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि पेयजल संकट को लेकर प्रशासनिक अधिकारी लापरवाही कर रहे हैं और जनप्रतिनिधि भी मौन हैं, ऐसे में आगामी 8 मई से से कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत करेंगे। पूर्व मंत्री भाटी ने कहा कि वर्ष, 2023 में भी हमने पेयजल की मांग को लेकर धरना दिया था।प्रशासन से कई मुद्दों पर सहमति भी बनी थी लेकिन आज तक कोई काम नहीं किया गया। नहरबंदी में भी नहरों में पानी की व्यवस्था सही नहीं है।
प्रशासनिक अधिकारी सब अपने-अपने दफ्तरों में जमकर बैठे हैं। टैंकर से पानी पहुंचाने के नाम पर भी नगर निगम और बीडीए के टेंडर की कोई जानकारी आमजन को नहीं दी जा रही है। सरकार बजट दे रही है लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते व्यवस्था नहीं बन पा रही है। शहरी क्षेत्र हो चाहे ग्रामीण सभी जगह पानी की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। मजबूरन लोगो को टैंकर से पानी मंगवाने के ज्यादा पैसे देने पड़ रहे हैं। इस व्यवस्था को सही करवाने के लिए धरने पर बैठेंगे।

Author