Trending Now




बीकानेर,जीसीसीआई (ग्लोबल कंफेडरेशन ऑफ काऊ बेस्ड इंडस्ट्रीज) बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने सर्वसम्मति से देवी सिंह भाटी को देश में गोचर संरक्षण व विकास के राष्ट्रीय सलाहकार बनाया है। जीसीसीआई की राष्ट्रीय बैठकों में अब भाटी उपस्थित रहेंगे। गो आधारित वैश्विक निवेश (जीसीसीआई) में भाटी की इस भूमिका से देश में गोचर, ओरण, जोहड़ पायतन, आगोर और बहाव क्षेत्र की भूमियों का संरक्षण हो सकेगा। विभिन्न प्रदेशों की राज्य सरकार और केंद्र सरकार का इन भूमियों के संरक्षण के प्रति ध्यान आकर्षित हो सकेगा। भाटी को गोचर मुद्दे का राष्ट्रीय सलाहकार बनाने से राजस्थान में चल रहे गोचर संरक्षण के काम को राष्ट्रीय स्तर पर जीसीसीआई का मंच मिला है। जीसीसीआई वैश्विक संगठन है। राजस्थान में भाटी के नेतृत्व में गोचर संरक्षण का आंदोलन इससे राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक रूप ले सकेगा। बीकानेर की सरेह नथनिया की 27 हजार बीघा गोचर पर चाहर दिवारी, चारागाह विकास और वर्षा जल संरक्षण का मॉडल काम हो रहा है।

Author