
बीकानेर,राजेश मीना, आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस आयोजना, आधुनिकीकरण एवं कल्याण, राज जयपुर के द्वारा तीसरी बटालियन आरएसी एवं दसवीं बटालियन आरएसी (आईआर) का वार्षिक निरीक्षण के दौरान दिनांक 30.03.2022 को सांय 17.15 बजे देवेन्द्र कुमार बिश्नोई, आई.पी.एस कमाण्डेन्ट ने महानिरीक्षक पुलिस का बीकानेर आगमन पर ऑफिसर्स मैस तीसरी बटा. आरएसी में स्वागत किया एवं स्पेशल गार्ड द्वारा सलामी दी गई। इस दौरान दोनों बटालियन के अधिकारीगण मौजूद रहें। राजेश मीना, आईपीएस, महानिरीक्षक पुलिस द्वारा दिनांक 31.03.2022 को दोनों बटालियनों की सेरेमोनियल परेड की सलामी लेगें तथा लाईन एरिया भ्रमण करेगें। बाद भ्रमण के दोनों बटालियनों के अधिकारी / जवानों की सम्पर्क सभा लेगें एवं कार्यालय का निरीक्षण करेगें।
Upload to OneDrive