
बीकानेर,दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में आयोजित वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड फिक्स 2025 में बीकानेर के देवेंद्र गहलोत ने (एफ 44) कैटेगरी में डिस्क थ्रो में ब्राँज मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया है। एसएमएस दिव्यांग सेवा संस्था की अध्यक्ष मंजू गुलगुलिया ने बताया कि देवेन्द्र गहलोत का एक पैर कमजोर है, लेकिन उत्साह भरपूर है। 2018 से निरन्तर खेलते हुए 2022 में कॉमनवैल्थ गेम्स में देवेन्द्र गहलोत प्रतिभागी रहे। कोच महावीर सैनी के मार्गदर्शन में देवेन्द्र गहलोत निरन्तर अभ्यास करते हैं। खास बात यह है कि देवेन्द्र गहलोत ने अनेक दिव्यांगजनों को खेलों के लिए प्रेरित करते हैं तथा उनका मार्गदर्शन भी करते हैं।