Trending Now

बीकानेर,भारतीय पुलिस सेवा आईपीएस अधिकारी देवेन्द्र कुमार विशनोई का जिला कोटपूतली में जिला पुलिस अधीक्षक से  पद से पदोन्नति होने पर उन्हें कोटपूतली  में डीआईजी के नये पद का कार्यभार संभाला लिया है आईपीएस अधिकारी देवेन्द्र कुमार विशनोई इससे पूर्व बीकानेर में एसीबी पुलिस अधीक्षक  के पद पर  आएसी मे कमान्डेंट  झुंझुनूं में एसपी  भरतपुर में एसपी  जयपुर पुलिस अधीक्षक यातायात  पुलिस आयुक्त  मुख्यलय मे डीसीपी के पद पर रह चुके हैं विशनोई अभी कोटपूतली में डीआईजी के पद पर कार्यरत है आईपीएस अधिकारी देवेन्द्र कुमार विशनोई का डीआईजी के पद पर  प्रमोशन होने पर  पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शुभकामनाएं  बघाई दी

Author