Trending Now


श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़ नगर में बस स्टैंड परिसर में गाजे-बाजे और उल्लासपूर्ण माहौल के बीच 2.5 करोड़ रुपये ,के विकास कार्यों एवं पुराने बस स्टैंड के नवनिर्मित परिसर का लोकार्पण किया गया। समारोह में विधायक  ताराचंद सारस्वत, नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्री अविनाश शर्मा ने फीता काटकर लोकार्पण किया। उपस्थित गणमान्य। जनों ने तालियां बजाकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।
अधिशाषी अधिकारी अविनाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना में 9 सीसी सड़कों, नालों, एक ट्यूबवेल और एक पार्क की चारदीवारी सहित कुल ₹2.5 करोड़ के कार्य पूरे किए गए हैं। वहीं, आगामी समय में ₹25 करोड़ के टेंडर स्वीकृत हो चुके हैं, जिनमें कालूबास और मोमासर बास क्षेत्र में सीवरेज लाइन का निर्माण प्रस्तावित है। साथ ही ₹6 करोड़ की लागत से सेसोमू क्षेत्र के पीछे एफएसटीपी का निर्माण भी किया जा रहा है।

कार्यक्रम में मंचासीन विधायक ताराचंद पालिका अध्यक्ष मानमल वरिष्ठ भाजपा नेता हेमनाथ जाखड़, नगरमंडल अध्यक्ष राधेश्याम दर्जी, देहात अध्यक्ष महेंद्रसिंह तंवर, पूर्व पालिकाध्यक्ष लीलाधर बोथरा, मोहनलाल आदि रहे । समारोह में सभी ने सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना।

विधायक ताराचंद सारस्वत ने अपने संबोधन में भारतीय संस्कृति की जड़ों में प्रकृति संरक्षण और बड़ों के सम्मान की परंपरा को रेखांकित करते हुए कहा कि देश का प्रत्येक नागरिक अपने क्षेत्र की बेहतरी के लिए जिम्मेदारी से कार्य करे। उन्होंने कस्बेवासियों से आग्रह किया कि वे मानसिकता में बदलाव लाएं और नगर की गलियों को संकीर्ण न बनाएं, बल्कि जनहित में सुव्यवस्थित विकास में सहयोग करें साथ ही शहर के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

समारोह में जगदीश पारीक पूनरासर, पार्षद जगदीश गुर्जर, अरुण पारीक, रजत आसोपा, संतोष बोहरा, लोकेश गौड़, विक्रमसिंह शेखावत, चाँदरत्न सेठिया, राजू गुज़र सीताराम सोनी,मदन सोनी, नंदूसिंह राजपुरोहित, गोपालनाथ सिद्ध, रतनसिंह राठौड़, उतमनाथ बेनीसर, मोहननाथ बेनीसर, सरपंच ओमप्रकाश सारस्वत, भिंयानाथ सिद्ध, लक्ष्मीनारायण तावणियां, नारायणदास स्वामी, भवानी तावणियां, वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रप्रकाश बारूपाल, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष महावीर अडावलिया, रोशन अली छिम्पा, मूलंचंद इन्दौरिया, मनोज कायल, राजू बाहेती, नंदलाल नाई पार्षद सत्यनारायण सामाजिक कार्यकर्ता रामदेव बोहरा हेमराज भादानी मोमासर मंडल अध्यक्ष नरेश मोट मदन मेघवाल सुखवीर भार्गव रणवीर सिंह शुभकरण विश्नोई रामनिवास विश्नोई मुरली नाथ एस कुमार सिधी मांगीलाल राठी शंकर जोशी श्याम सुंदर सहित बड़ी संख्या में व्यापारी व आमजन उपस्थित रहे।। कार्यक्रम में उपस्थित जनों का कहना था कि शहर की प्रमुख समस्या बस स्टैण्ड थी।अब पर्याप्त मात्रा में स्थान है चार दीवारी में होने से आवारा पशुओं पर नियंत्रण होगा। यहां बसों का आवागमन होगा। पार्किंग की समुचित व्यवस्था होगी।

नगर व्यापार संघ की ओर से विधायक व पालिका प्रशासन का आभार जताया। कार्यक्रम का बहुत शानदार व्यवस्थित संचालन श्री सुरेंद्र चूरा ने किया।

Author