
बीकानेर,चकगर्बी से देव दर्शन यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें सोमवार सुबह 7:15 बजे नखत बन्ना धाम से लोगों की एक बस और 3 गाड़ियों के माध्यम से यात्रा रवाना हुई। इस यात्रा का नेतृत्व नखत बन्ना धाम गद्दीपति भवनाथ सिद्ध ने किया।
भारतीय जनता पार्टी के जूनागढ़ मंडल अध्यक्ष देव रूप सिंह और लालगढ़ मंडल के मंडल अध्यक्ष धर्मपाल डूडी महामंत्री विश्वजीत सिंह पवार अध्यक्ष राजकुमार धानका ने हरि झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। चकगर्बी आदर्श संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजकुमार धानका, महासचिव राधे धायल, ओमपाल सिंह राठौड़ तोलाराम परीक, संदीप जाखड़, लक्ष्मण सारस्वत और अनेक कॉलोनी निवासियों ने यात्रियों को माला पहनकर यात्रा रवाना करवाई।
यात्रा में कोलायत गिरिराजसर, नखत बन्ना धाम, चारणवाला, काली नाडी, बबूता सिद्ध धाम, भेरूजी धाम, कुंडमदेसर, कोलायत कपिल मुनीश्वर माताजी के दर्शन शामिल हैं। यात्रा के बाद भभूत सिद्ध मंदिर में भव्य जागरण रखा गया है।
इस यात्रा में लगभग सवा सौ लोग देव दर्शन का लाभ लेंगे। यात्रा के आयोजन के लिए सभी कार्यकर्ताओं और सहयोगियों को धन्यवाद दिया गया है।