Trending Now












बीकानेर,जिले के कोलायत थानान्तर्गत झझू में छुट्टी के बावजूद एक निजी स्कूल ने अध्ययरत बच्चों की जान जोखिम में डाल दी। जिसके चलते सात बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार झझु से मोखा जाने वाली रोड़ पर स्थित नारायण ग्लोबल अकादमी की बस पलटा खा गई। इसमें सवार करीब 15 से 20 बच्चे घायल हो गये। जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिये कोलायत के स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां से सात गंभीर घायल बच्चों को पीबीएम रैफर किया गया है। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। थानाधिकारी लखवीर सिंह के अनुसार बस में 30-35 बच्चे थे। 15-20 बच्चे घायल हुए। पीबीएम के ट्रोमा में इलाज रहे बच्चों में से एक बच्ची ज्यादा घायल हुई। अन्य में किसी के फ्रेक्चर तो किसी चोटें लगी। बच्चे पहली से दसवीं क्लास तक के बताए जा रहे हैं। तेज स्पीड और सड़क में गड्डों की वजह से पलटी वेन में दिनेश (16) पुत्र मनोहर दास साध, वीरेंद्र (12) पुत्र देवकिशन राजपूत, देव (11) पुत्र महावीर रामावत, विष्णु (16) पुत्र बुधराम बिश्नोई घायल हो गए। दो अन्य घायलों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। उल्लेखनीय है कि आज गुड फ्राइडे का अनिवार्य अवकाश है। सरकारी कैलेंडर में भी आज अवकाश घोषित है। इसके बावजूद इस स्कूल ने बच्चों को बुलाया। इसको लेकर अब सवालिया निशान भी उठ रहे है कि आखिर छुटाटी के बाद भी निजी स्कूल क्यों लगाई गई।

श्री कोलायत क्षेत्र के झझू ग्राम के पास एक निजी स्कूल बस पलटने से घायल स्कूली बच्चों की कुशलता पूछने कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ट्रॉमा सेंटर पहुँचे। जहां संबंधित चिकित्सको से मिलकर उपचाराधिन सातो बच्चो की जानकारी ली। तथा इलाज में किसी प्रकार की कोताही न बरतने की हिदायत भी दी। विधायक भाटी के साथ दिनेश ओझा सहित अनेक जने मौजूद रहे

Author