Trending Now




देशनोक नगरपालिका प्रशासन व पालिकाध्यक्ष के खोखले दावों की एकबार फिर पोल खोलती तस्वीरे सामने आई है।कोरोना संक्रमण काल मे ऐसी तस्वीरे किसी का भी दिल दहला सकती है। तस्वीरे देखकर इतना तो कहा जा सकता है कि गुणवत्ता व स्वच्छता से पालिका का दूर दूर तक कोई नाता नही है।पालिका के ऐसे दावे केवल पोस्टर व बैनरों तक ही सीमित है।

पालिका के वार्ड नं चार में पिछले 6 दिनों से नवनिर्मित नाले का गंदा पानी लोगो के घरों में जा रहा है।कई घर तो गंदे पानी से जलमग्न हो गए है।कोरोना जैसे संक्रमणकाल में भी पीड़ित परिवार गंदगी से जलमग्न घर मे रहने को मजबूर है।असाध्य रोगों से पीड़ित मरीज़ों तक को रूटीन चेक अप के लिए हॉस्पिटल ले जाने के लिए गंदे पानी के बीच से गुजरना पड़ता है।पीड़ित परिवार की महिलाओं की स्थिति तो और भी दयनीय है।शौचालय भी गन्दे पानी से जलमग्न है।पीड़ित परिवार के सवाई दान व पन्ना दान ने बताया कि कईबार पालिकाध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी को अवगत कराया गया लेकिन 6 दिनों से अबतक किसी ने कोई सुध नही ली है।घिसा पीटा जवाब देकर पालिका प्रशासन अपनी जिम्मेदारी की इतिश्री कर रहा है।आखिर देशनोक पालिका प्रशासन की लापरवाही व घटिया निर्माण की सज़ा आमजन कबतक भुगतेगा….??

Author