
देशनोक/बीकानेर,देशनोक नगरपालिका में पीएम आवास योजना के अंतर्गत सीएलटीसी पद पर कार्यरत संविदा कर्मी महक पारीक पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगा है।देशनोक पालिका की उपाध्यक्ष तनुजा कंवर ने रुडसीको निदेशक,बीकानेर जिला कलेक्टर व अधिशाषी अधिकारी देशनोक पालिका को संविदाकर्मी महक के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत कर तत्काल कानूनी कार्यवाही सहित कार्यमुक्त करने की मांग की है।
शिकायत पत्र के अनुसार सीएलटीसी महक पारीक पर पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से रिश्वत मांगने व नहीं देने पर योजना से वंचित करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।पत्र में रिश्वत नही देने पर 82 लाभार्थियों को कटौती सूची(कंटलमेंट जॉन) में डालकर निरस्त करवाने का गंभीर आरोप है।उपाध्यक्ष तनुजा कंवर ने सभी 82 लाभार्थी जिनकी जिओ टैगिंग हो चुकी है कि सूची को बहाल कर सीएलटीसी महक को कार्यमुक्त करने एवं सख्त व त्वरित कानूनी कार्यवाही की मांग की है।











