Trending Now












बीकानेर,स्वर्गीय शिवकिशन जमना देवी दाधीच(बहड) स्मृति सेवा संस्थान बीकानेर की ओर से दधिमती भवन गोगागेट के अंदर बीकानेर के प्रांगण में श्राद -पितृ पक्ष पर आहूत संगीतमय श्री मद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के दूसरे दिवस की शुरुआत पर मंडप एवम् कथा का पूजन कथा महायज्ञ के आयोजक एवम् मुख्य यजमान शिव प्रकाश दाधीच पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच ने वैदिक मंत्रोचार के साथ किया ।

कथा का वाचन – कथा वाचक श्री लक्ष्मण पारीक ने दूसरे दिवस की कथा में सृष्टि संरचना , संख्याख्यान प्रसंगों की विस्तृत व्याख्या करते हुवे कहा कि शास्त्र सम्मत बात्तो का उल्लंघन घोर पीड़ा दायक होता है उन्होंने इस प्रसंग में कश्यप मुनि की दो पत्नियों दीती व अदिति के पुत्रों में आई भिन्नता का वृतांत सुनाते हुवे बताया कि दीती ने कश्यप मुनि के बार बार मना करने के बाद भी संध्या काल के समय अपनी कामोत्सता पूरी की जिससे उसके दो राक्षस पुत्र हिरण्याक्ष व हिरण्य कश्यप हुवे जिनके वध हेतु स्वयं नारायण को अवतार लेना पड़ा जबकि अदिति के स्वयं नारायण ने जन्म लिया । कंदर्प ऋषि एवम् अदिति के विवाह व तपस्या का वृतांत सुनाते हुवे तपस्या में चालीस वर्ष तक लीन होने पर कंदर्प ऋषि संतान उत्पन्न करने के वचन को भूल गए अदिति द्वारा तपस्या के बाद ऋषि को वचन याद दिलाया तो नो कन्याओ का जन्म हुवा तथा कपिल मुनि का जन्म हुवा उन्होंने अन्य वृतांत बताते हुवे बताया कि जो माता पिता गुरू संत कन्या का अपमान करता हे उसे घोर पीड़ा से गुजरना पड़ता है
गोगागेट के दधिमती भवन में जारी कथा महायज्ञ में शिवप्रकाश दाधीच कवि , चातुर्मास पूजन अनुष्ठान में समर्पित पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच , अरविंद बहड नारायण बिहानी किशन पांडे मगन लाल ओझा कमल किशोर तिवाड़ी मेघराज तिवाड़ी केदार लाल जोशी योगेश जोशी गिरधर लाल आचार्य शिवजी राम आचार्य गोरीशंकर रतावा रमेश कुमार राजपुरोहित नवल किशोर तिवाड़ी गिरिराज रतन तिवाड़ी रामदयाल चौधरी सुमैर शिंह राठौड़ गोपिकिशन स्वामी , लीलाधर आसोपा , सतीस तिवारी आशीष दाधीच सत्यनारायण जोशी मोहित दाधीच रजत दाधीच प्रवीण दाधीच संपत दायमा सावित्री दाधीच मंजुलता आसोपा ममता दाधीच राधा देवी कुदाल राजकुमारी पुरोहिततारा पलोड बिशना देवी काकड़ा उमा ओझा आदि सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुषों ने कथा का श्रवण लाभ लिया

कथा का आयोजन स्थानीय दधिमति भवन गोगागेट के अंदर बीकानेर के प्रांगण में 7 अक्टूम्बर तक होगा आयोजन से जुड़े शिवजी राम आचार्य ने बताया कि स्वर्गीय श्री शिवकिशन जमना देवी दाधीच (बहड़) स्मृति सेवा प्रन्यास बीकानेर द्वारा आहूत दिव्य कथा ज्ञानयज्ञ में कथा मर्मज्ञ एवम् संगीतज्ञ श्री लक्ष्मण पारीक के मुखारविंद से कथा का वाचन हो रहा हे जिसमें संत प्रवचन एवम् प्रतिदिन प्रसंग अनुसार सजीव झांकियाँ भी सजेगी

आयोजन से जुड़े अरविंद बहड ने बताया कि कथा स्थल को मंदिर की भाँति सजाया गया हे जिसमें विभिन्न दिव्य तस्वीरे कथा स्थल पर लगाई गई हे

Author