बीकानेर, विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सांसद रामेश्वर डूडी के प्रयासों से राज्य सरकार द्वारा नोखा विधानसभा क्षेत्र में पांच नए उप स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत किए गए हैं।
पूर्व सांसद डूडी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बुधरों की ढाणी, रामनगर(उदासर), भगवानपुरा, श्रीरामपूरा और चेनासर में नए उपस्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत किए हैं। इसके लिए उनके द्वारा सतत प्रयास किए गए। उन्होंने कहा कि नए केंद्रों की स्थापना से इन क्षेत्रों के ग्रामीणों को आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी। इन केंद्रों को शीघ्र ही प्रारम्भ करवाने के प्रयास होंगे। नए उप स्वास्थ्य केन्द्रों की स्वीकृति के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत व चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा का आभार जताया है।
——–