बीकानेर, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चैधरी ने मंगलवार को आंगनबाड़ी केन्द्र धीरेरा व खारा-2 का औचक निरिक्षण किया।
आगंनबाडी केन्द्र, धीरेरा खुला पाया गया तथा सभी मानदेय कर्मी उपस्थित थे। आंगनबाड़ी केन्द्र का समस्त रिकाॅर्ड का संधारण नियमित व सही पाया गया। उपनिदेशक ने पोषण वाटिका विकसित करने के निर्देश दिए गए।
आंगनबाड़ी केन्द्र खारा 2 के औचक निरीक्षण में कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनी काॅविड वेक्सीनेशन के तहत उपस्वास्थ्य केन्द्र पर उपस्थित थे तथा केन्द्र का निरीक्षण किया गया, जिसमें रिकाॅर्ड में विभागीय नियमानुसर सुधार के संबंध में निर्देशित किया गया व महिला पर्यवेक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। केन्द्र पर साफ सफाई व पोषण वाटिका विकसित करने के निर्देश दिए गए।