Trending Now

जयपुर/बीकानेर। भाजपा आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी ने गुरुवार को जयपुर में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने जोशी को पुन: आईटी विभाग के संयोजक बनाए जाने पर शुभकामनाएं दी। दीया कुमारी ने कहा कि जोशी द्वारा पिछले एक दशक से अधिक समय से आईटी विभाग को मजबूत कर रहे हैं। उनके अनुभव का पार्टी को लाभ होगा और निचले स्तर तक पार्टी की रीति-नीति पहुंच पाएगी। दीया कुमारी और डॉ. बैरवा को जोशी ने दुपट्टा ओढ़ाकर अभिनंदन किया। इस दौरान जोशी ने उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी को पर्यटन विकास से जुड़े विषयों पर चर्चा की। उन्होंने बीकानेर जिले में पर्यटन विकास की संभावनाओं के बारे में भी बताया और बीकानेर में नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने के बारे में चर्चा की। इसके साथ ही जोशी ने बीकानेर में सड़क आदि मूलभूत सुविधाओं के बारे में भी बातचीत की। प्रदेश संयोजक जोशी ने डॉ. बैरवा को जिले में उच्च शिक्षा की स्थिति के बारे में जानकारी दी। इस दौरान सोशल मीडिया विभाग के संयोजक हीरेन कौशिक भी मौजूद रहे।

Author