Trending Now

बीकानेर,साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार आयोजित हुई। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव ने हीटवेव के दौरान मौसमी बीमारियों के उपचार, मेडिकल विभाग की तैयारियों, गर्मी के मौसम में विद्युत एवं जलापूर्ति को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के मद्देनजर चिकित्सा विभाग तैयारियां करें। दवाईयां और जांच की सुविधाओं की मॉनिटरिंग कर लें। एडीएम ने पशुपालन विभाग को गौशालाओं में पर्याप्त जल, चारे व छाया की व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने गौशालाओं में पशुओं के स्वास्थ्य, टीकाकरण सहित अन्य सुविधाओं का ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने जलदाय एवं विद्युत विभाग को आपसी समन्वय से कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि पीएचईडी को दिए जाने वाले विद्युत कनेक्शन के कार्य प्राथमिकता से करवाएं। जलदाय विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अवैध जल कनेक्शन पर कार्यवाहियां जारी रखने को कहा।‌ जिले में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि पेयजल आपूर्ति की अग्रिम व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें, ताकि आमजन को कोई परेशानी नहीं आए।

Author