Trending Now












बीकानेर, इंडियन डेंटल एसोसिएशन की बीकानेर शाखा की ओर से रविवार को होटल सागर परिसर में दांतों के आधुनिक व डिजिटल उपचार पर कार्यशाला की गई। कार्यशाला प्रदेश के नामी दंत चिकित्सक ने 50 से अधिक निजी व सरकारी अस्पतालों के दंत चिकित्सकों को वीडियो, व्याख्यान व आपसी संवाद तथा प्रायोगिक प्रदर्शन के माध्यम से दांतों के अत्याधुनिक नवीनतम उपचार के बारे में जानकारी दी।
कार्यशाला में इंडियन डेंटल एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष और राजकीय जयपुर डेंटल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ.प्रदीप जैन ने कहा कि समय के साथ दंत चिकित्सा के क्षेत्र में भी साधन व सुविधाएं, आधुनिक चिकित्सा और तकनीक में वृद्धि हुई है। चिकित्सक नियमित अध्ययन व शोध करते हुए देश-विदेश में प्रचलित दंत चिकित्सा के उपचार की सुविधा दंत रोगियों को दें। उन्होंने बताया कि आगामी 2 व 3 दिसम्बर को जयपुर में वर्ल्ड डेंटल शो होगा। इसमें राजस्थान के सभी दंत चिकित्सकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा। वर्ल्ड डेंटल शो में देश-दुनिया के नामी, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त दंत चिकित्सक डिजिटल व आधुनिक दंत चिकित्सा के बारे में अवगत करवाएंगे। वर्ल्ड डेंटल शो में अत्याधुनिक दंत चिकित्सा उपकरणों की 50 से अधिक स्टॉल लगाई जाएगी।
पी.बी.एम.अस्पताल के पूर्व दंत रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.विनोद बिनानी ने कहा कि डेंटल फेडरेशन इंटरनेशनल आगामी डेंटल शो पूर्ण सहयोग रहेगा। राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय डेंटल फैडरेशन का लक्ष्य है कि दंत चिकित्सक आधुनिक डिजीटल चिकित्सा सुविधा में प्रशिक्षित बने तथा सफल ईलाज के लिए नवीनतम उपकरणों के प्रयोग का प्रशिक्षण प्राप्त करें। अत्याधुनिक उपकरणों व कम्प्यूटराइज्ड नवीनतम चिकित्सा सुविधा की लैब स्थापित कर उसका लाभ दंत मरीजों को दें।
दांत बनाने व लगाने में विशेषज्ञ, जयपुर सिरेमिक डेंटल लैब के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.धीरज ने गुप्ता वर्तमान में प्रचलित दंत चिकित्सा सुविधा से अवगत करवाया । उन्होंने बताया कि डिजिटल चिकित्सा के माध्यम से कम समय में सुन्दर व मजबूत, असली की जगह नकली दांत लगाने की सुविधा विकसित हो गई है। जयपुर के ही डॉ.निशांत गुप्ता ने बिना चीरा व टांका लगाएं, बिना दर्द दांत निकालने, नया दांत लगाने के डिजिटल विधि का वीडियो के माध्यम से प्रदर्शन किया। बीकानेर के डॉ.पुनीत कालरा ने डिजिटल चिकित्सा से दंत रोगियों को मिली सुविधा, अपने अनुभव से असगवत करवाया। डॉ. कालरा का डॉ.अंशुल गुप्ता, डॉ.इरफान व डॉ.अमजद ने शॉल, स्मृति चिन्ह से सम्मान किया।
इंडियन डेंन्टल एसोसिएशन की बीकानेर शाखा के सचिव डॉ.राजकुमार पुरोहित, डॉ.विनोद बिहानी ने डॉ.प्रदीप जैन का, जयपुर के डॉ.धीरज गुप्ता का डॉ.अरविंद शर्मा, डॉ.उज्जवल सिंह राजपुरोहित व डॉ.मनोज सनवाल ने, जयपुर के ही डॉ.निशांत गुप्ता का डॉ.शिव कुमार शर्मा, डॉ.जितेन्द्र शर्मा व डॉ.हिमांशु दाधीच ने शॉल व स्मृति चिन्ह से सम्मान किया। विशेषज्ञ चिकित्सकों आधुनिक दंत चिकित्सा पर प्रायोगिक प्रदर्शन किया। कार्यशाला के प्रायोजक काव्यांजलि डेंटल मैटेरियल, उदयपुर के डॉ. राज कुमार मंत्री, कॉलगेट पॉमोलिन, अडिस्टो फार्मा, प्राइवेट लिमिटेड बीकानेर थे।

Author