Trending Now




बीकानेर। मरुनगरी में डेंगू पैर पसार चुका है। घर-घर बुखार, डेंगू व मलेरिया है। सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का दम फुलने लगा है। वार्डों में मरीजों की भरमार है। वार्ड में बैड खाली नहीं है। मरीजों को नीचे फर्श पर लिटाकर इलाज किया जा रहा है। मंगलवार को 27 नए मरीज और रिपोर्ट हो चुके हैं। डेंगू मरीजों का कुल आंकड़ा 295 पहुंच गया हैं। छह वार्ड, 422 बैड और मरीज 500 पीबीएम में मेडिसिन के छह वार्ड, एक मौसमी वार्ड और एक डी वार्ड है। इन सभी वार्डों में 472 बैड है। बैड सभी फुल है। हरेक वार्ड में 10 से 12 मरीज नीचे फर्श पर लेटे हुए हैं।
अफरा-तफरी का माहौल
एकाएक डेंगू के मरीज बढ़ने से आमजन के साथ-साथ सरकारी महकमे में अफरा-तफरी का माहौल है। आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुट गया है। सीएचसी एवं पीएचसी स्तर पर दवाएं व उपकरणों की सूची तैयार की जा रही है।
जिलेभर के हालात
पीबीएम अस्पताल में 1300, जिला अस्पताल में 900, शहरी डिस्पेंसरियों की ओपीडी 400 से 500 मरीज रोजाना पहुंच रहे हैं। जिलेभर में हर दिन 150-175 बुखार पीड़ित आ रहे हैं।

Author