बीकानेर,नेशनल जॉइन्ट काउंसिल फ़ॉर एक्शन दिल्ली (NJCA ) के आहवान पर आज सभी ट्रेड यूनियन व एसोशिएशन NWREU,/UPRMS,/SC/ST, and OBC ) के साथ पुरानी पेंशन बहाली को लेकर न्यु पैंशन योजना को हटाकर पुरानी पेंशन योजना लागु करने को लेकर संयुक्त मंच (एन,जे,सी,ए/नैशनल ज्वाइंट काउंसिल फॉर एक्शन, बीकानेर के तत्वाधान में मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय के मुख्य द्वार पर सांय 06.00 बजे विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमे सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ओर राज्य सरकार के कर्मचारियों ने सभी ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ओर प्रदर्शन को सफल बनाया ओर आगे भी सभी एक साथ जब भी आहवान किया जाएगा प्रदर्शन को सफल बनाने का कार्यक्रम किया जाएगा
पूरे देश मे 10 फरवरी से 20 फरवरी तक रेलवे कर्मचारियों द्वारा सभी मुख्यालय, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालयों , कारखानों, स्टेशनों ,यूनियन शाखाओं पर न्यू पेंशन स्कीम के विरोध प्रदर्शन किया गया इस मे रेलवे की मान्यता प्राप्त संगठन एवं समस्त एशोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ अन्य कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए अपनी एकता का परिचय दिया।
कर्मचारियों ने एक आवाज़ मे सरकार को ओल्ड पेंशन स्कीम को जल्द लागू करने की मांग रखी।
भारतीय रेल कर्मचारी पुरानी पेंशन संघर्ष समिति द्वारा दिनाकः 26/2/2023 को रेलवे ऑडिटोरियम मंडल रेल प्रबंधन कार्यालय बीकानेर दोपहर 12 बजे पैंशन जागरूकता समारोह पर ज्यादा से ज्यादा संख्या मे सभी सरकारी कर्मचारी पहुँचे ओर इस को सफल बनाते हुए अपनी इस आवाज़ को बुलंद करें