Trending Now




बीकानेर,बीकानेर पश्चिमी में स्थित मुरलीधर व्यास कॉलोनी में पिछले तीन दिन से जलापूर्ति ठप पड़ी है। मोहल्ले वासियों ने अपने स्तर जलापूर्ति शुरू करवाने के लिए प्रयास किए, लेकिन काम नहीं बना। इस भीषण गर्मी में तीन दिन तक पूरी कॉलोनी में पानी नहीं आने से परेशान प्यासे कंठों का धैर्य जवाब दे गया और आखिरकार मंगलवार सुबह मुरलीधर टंकी पर सैकड़ों की तादाद में मोहल्ले वासियों ने इक्कठा हो कर जमकर प्रदर्शन किया। इस बीच कांग्रेस नेता एवं राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य राजकुमार किराडू को सूचना मिलने पर वे तत्काल मौके पर पहुंच गए। जहां मोहल्ले वासियों ने किराडू को पूरे मामले से अवगत कराया। इस पर किराडू ने बिना देर किए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को बुलाकर जलापूर्ति शुरू करवाने को कहा। प्रशासन व अधिकारियों ने मोहल्ले वासियों से समझाइश की और किराडू ने सप्लाई चालू करने के लिए आग्रह किया। तब एसडीएम, सीओ सिटी, जलदाय विभाग के एस ई बलवीर सिंह, एक्सईएन, एईएन व जेईएन की मौजूदगी में लिखित में आश्वासन लिया तथा कॉलोनी में हाथोंहाथ जलापूर्ति शुरु करवाई तब जाकर मोहल्लेवासी माने।

कांग्रेस नेता राजकुमार किराडू ने बताया कि मुरलीधर व्यास कॉलोनी में टंकी होते हुए भी कॉलोनी को नयाशहर टंकी से आपूर्ति की जा रही थी, लेकिन 2-3 दिन से यहां से भी आपूर्ति नहीं हो रही थी। जब उन्होंने अधिकारियों से जानकारी ली तो पता चला कि एमडीवी टंकी से गंगाशहर, श्रीरामसर, भीनासर व कई निजी कॉलोनियों में जलापूर्ति की जाती है, लेकिन अब से 4 घंटे इस टंकी से मुरलीधर व्यास कॉलोनी को आपूर्ति की जाएगी। जैसा कि पूर्व में भी यही व्यवस्था थी। किराडू ने बताया कि कर्मचारियों की कमी के चलते यह व्यवस्था बंद कर दी थी।अधिकारिओ द्वारा 2 कर्मचारी नियुक्त करने का लिखित आदेश दिया!बता दें कि राजकुमार किराडू के प्रयासों से शोभासर जलाशय के पानी को मुरलीधर व्यास कॉलोनी टंकी से जोड़ दिया गया जिससे गंगाशहर आदि इलाकों को भी आपूर्ति होती रहेंगी। किराडू ने मौके पर अधिकारीयों को कहा कि मुरलीधर व्यास कॉलोनी के साथ गंगाशहर व अन्य इलाकों में भी बराबर जलापूर्ति होती रहनी चाहिए।

मौके पर ये भी रहे मौजूद

प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता गोकुल जोशी पार्षद प्रतीक स्वामी, जितेन्द्र जोशी राज बिहारी जोशी, महेश पुरोहित,विजय आचार्य, पंकज कल्ला, गोपाल पुरोहित, गिरिराज जोशी, अजय पुरोहित, राजेश कुमार, त्रिभुवन रंगा, गिरधारी सुथार, विजय व्यास व नुकरा महाराज सहित बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी मौजूद थे।

Author