Trending Now












बीकानेर,बीकानेर को सोलर का हब बनाने की कवायद के चलते खेतों की रोही में सोलर कंपनी द्वारा हजारों खेजडियां काटने एवं वन्यजीवों के हो रहे विनाश को लेकर जीव रक्षा संस्था की ओर से आज जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सीएम के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। प्रदर्शनकारियों का रोष है कि एम प्लस सोलर कंपनी द्वारा जिले के जयमलसर गांव की रोही में हजारों बीघा भूमि लीज पर ली गई है। जिसमें वह सोलर पावर प्लांट लगा रही है। लेकिन यह कंपनी भूमि में पर्यावरण संरक्षण नियमों की गंभीर अनदेखी कर रही है। कंपनी ने हजारों खेजड़ी के पेड़ों को बिना अनुमति के ही काट दिया है। इतना ही नहीं कंपनी के श्रमिकों द्वारा हिरण,खरगोश,नील गाया,चिंतल आदि वन्यजीवों को मारा जा रहा है। वहीं हजारों वन्यजीवों के प्राकृतिक आवासों को भी नष्ट कर दिया गया है। इस बारे में गांव की सरपंच भंवरी कंवर ने रेंज के रे ंजर,नाल थानाधिकारी,पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर अवगत भी करवा दिया है। तो सहायक वनपाल ने भी अपने उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत करवा दिया है। फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है। ऐसे में सोलर कंपनी वालों के हौसले बुलंद होते ही जा रहे है।

Author