Trending Now


बीकानेर,एससी एसटी के झूठे मुकदमे में फंसाने और खेत में जबरन सोलर खम्भे गाड़ने वालों का साथ देने पर पुलिस के खिलाफ सेन समाज के लोगों ने आज सोमवार को गंगाशहर पुलिस थाने पर प्रदर्शन किया।
सींथल निवासी गौरीशंकर नाई का आरोप है कि सींथल स्थित उसके खेत में हेमराज चारण ने जबरन सोलर लाइट के पोल गाढ़ दिए हैं, इस बारे में उनसे सहमति नहीं ली गई। जब उनसे यह कहा कि यह खेत मेरा है और इस पर से सोलर के खम्भे हटाएं, लेकिन उसने गौरीशंकर की एक नहीं सुनी और जबरन उस पर ओमप्रकाश नायक के मार्फत एससी एसटी का मुकदमा भी करवा दिया।
गौरीशंकर का यह भी आरोप है कि खेत में सोलर खम्भे गाड़ने , खेत का रास्ता रोकने समेत कई बातों पर विरोध करने के बावजूद आरोपियों ने उसकी बात को नहीं सुना। मजबूरी में उसे पुलिस थाना जाना पड़ा। थाने में भी उसके साथ पुलिस ने दुर्व्यवहार किया । गौरी शंकर का कहना है कि उसने आरोपियों के खिलाफ 10 जुलाई , 2025 को दोपहर 2:30 बजे एफआईआर लिखने के लिए पुलिस को कहा पुलिस ने उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की और अगले दिन आने को कहा । अगले दिन यानी 11 जुलाई को शाम तक भी उनकी प्रथम सूचना रिपोर्ट को दर्ज नहीं किया गया। इससे पहले आरोपियों को पुलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाने का मौका दे दिया और 11 जुलाई को शाम 5:04 बजे आरोपियों ने प्रथम सूचना रिपोर्ट लिखवाने के लिए दरखास्त दी और शाम 5:20 पर आरोपियों की एफआईआर दर्ज कर ली गई , जबकि उन्होंने इससे पहले एफआईआर दी थी। लेकिन उनकी प्रथम सूचना शाम 11 जुलाई को शाम 6:06 बजे देना बता कर 6:16 पर एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने जानबूझकर पीड़ितों की एफआईआर रिपोर्ट को रोक कर रखा गया और आरोपियों की रिपोर्ट को पहले दर्ज किया। गौरीशंकर का कहना है कि थाने के सीसीटीवी कैमरों की यदि जांच करवाई जाए तो हकीकत सामने आ जाएगी।
गंगाशहर पुलिस थाने के समक्ष सेन समाज की ओर से किए जा रहे प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संगठित युवा सेन समाज समिति के अध्यक्ष एडवोकेट नितिन मारू का कहना है कि गौरीशंकर के खिलाफ दर्ज किया गया एससी एसटी का मुकदमा एकदम झूठ है। साथ ही ओमप्रकाश नायक की ओर से शिव शंकर को आरोपी बनाया गया यह भी झूठा है ।ओमप्रकाश नायक और हेमराज चारण दोनों एक साथ आए थे। हेमराज चारण की शह पर ही ओमप्रकाश नायक ने एससी एसटी का झूठा मुकदमा और 15 सौ रुपए छीनने की रिपोर्ट गलत दर्ज करवाई गई है।
प्रदर्शन करने वालों में श्री सेन मण्डल गंगाशहर के अध्यक्ष पुरुषोत्तम नाई, पूर्व अध्यक्ष मघाराम नाई, भाजपा नेता हुलास भाटी,भूपेश मारू, श्रवण मारू, सीताराम भाटी, शिवकुमार भाटी, श्रीराम पंवार पलाना, श्री सूर्य जागृति क्षोर कार्य संगठन के अध्यक्ष जयनारायण मारू, राष्ट्रीय नाई महासभा के जिलाध्यक्ष मुकेश मारू, सेन चेतना समिति के प्रदेश अध्यक्ष विकास मारू, जिलाध्यक्ष पुखराज मारू, शिव शंकर नाई समेत बड़ी संख्या में सेन समाज के लोग शामिल थे। प्रदर्शन के बाद वृताधिकारी पार्थ शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा गया और उनसे पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

आगे क्या

सेन समाज के लोगों ने फैसला लिया है कि वृताधिकारी पार्थ शर्मा निष्पक्ष जांच नहीं करते हैं तो एसपी और पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।

Author