Trending Now

 

बीकानेर में आज सुजानदेसर के पास ब्राह्मणों का मौहल्ले में पिछले दिनों बरसात के पानी से मकानों को हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग को लेकर भाजपा नेताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया हैं कि सुजानेदसर ब्राह्मणों के मोहल्ले में बरसाती पानी से जिन घरों को नुकसान हुआ है उनको सरकार उचित मुआवजा दे या उन्हें कही अन्यत्र बसाया जाए। कोरोना के चलते इन लोगो पर  रोजी-रोटी का संकट बना हुआ था। वहां पर रहने वाले अधिकत्तर लोग मजदूर वर्ग से आते है और उन्होंने अपने खून-पसीने की कमाई से मकान बनावाए थे।ज्ञापन में बताया गया हैं कि क्षतिग्रस्त हुए मकानों का सर्वे करवा कर उचित मुआवजा देकर वार्डवासियों को राहत प्रदान की जाए।

Author