Trending Now












बीकानेर,मुरलीधर व्यास नगर नागरिक समिति की ओर से आज गोचर भूमि में समिति अध्यक्ष डॉ. विजय आचार्य की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक आहूत कर मुरलीधर कॉलोनी की डिस्पेंसरी मैं डॉक्टर नर्स और टेक्नीशियन तथा दवा वितरण केंद्र आरंभ करने को लेकर चर्चा की गई तत्पश्चात समिति के अध्यक्ष डॉ.विजय आचार्य,सचिव रास बिहारी जोशी, उपाध्यक्ष जितेंद्र जोशी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल डिस्पेंसरी का जायजा लेने गया नागरिकों द्वारा बताई की समस्या को उन्होंने देखकर यथा स्थल से ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एल मीणा से वार्ता की मीणा को बताया गया कि डिस्पेंसरी में पूर्व में करीब 35 पद थे जिसमें चिकित्सा कर्मी से लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तक नियुक्त थे कोरोना काल में डिस्पेंसरी की सेवाएं सराहनीय रही थी उसके पश्चात यहां के समस्त स्टाफ को अलग-अलग जगह स्थानांतरित कर दिया गया है और उनके स्थान पर नया स्टाफ नियुक्त नहीं किया इसके लिए पूर्व में भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को बताया जा चुका है लेकिन आज तक कोई विशेष कार्यवाही नहीं हुई ।ततपश्चात समिति ने यह निर्णय लिया है कि यदि आगामी 1 जून तक डिस्पेंसरी में सुचारू व्यवस्था नहीं होती है तो स्थानीय नागरिकों के साथ डिस्पेंसरी के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया जाएगा क्योंकि जब स्टाफ ही नहीं है तो फिर डिस्पेंसरी खोलने का कोई औचित्य नहीं है डॉक्टर मीणा ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही स्टाफ नियुक्त किया जाएगा लेकिन समिति के पदाधिकारी व सदस्यों ने उन्हें स्पष्ट अवगत करवा दिया है कि 1 जून को डिस्पेंसरी में ताला लगा दिया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला प्रशासन की होगी आज की बैठक में अध्यक्ष डॉ.विजय आचार्य,सचिव रासबिहारी जोशी ,उपाध्यक्ष जितेंद्र जोशी संगठन सचिव राजेश आचार्य, पुरुषोत्तम पुरोहित, गिरधारी सुथार उमेश पुरोहित, पंकज कल्ला, गणेश,दिनेश चूरा, सहित अनेक मुरलीधर व्यास नगर निवासी उपस्थित थे डिस्पेंसरी के बाहर सांकेतिक रूप से प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन से मुरलीधर व्यास नगर डिस्पेंसरी को आरंभ करने की अपील की है।

Author