बीकानेर। टेंट,लाइट,कैटरिंग,घोड़ी,फोटोग्राफी,डीजे, बैंड आदि व्यवसाय से जुड़े लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और सरकार से शादियों में छूट देने की मांग रखी। उन्होंने कहा की शादी-विवाह समारोह में समय अवधि एवं व्यक्तियों की पाबंदी को हटाया जाए।
https://youtu.be/x0l7-hyq5do
क्योकि लम्बे समय से उनका व्यवसाय बंद पड़ा है जिससे उनकी आर्थिक स्थति खराब होती जा रही है। उन्होंने कहा की सरकार शादियों में 40 व्यक्तियों की जगह 200 व्यक्तियों की परमिशन दे ताकि उनका रोजगार चल सके। उन्होंने कहा की अब कुछ ही शादियों का मुहूर्ता शेष रह गए है। यदि सरकार उनकी बात नहीं सुनती है तो फिर सभी आंदोलन करेंगे।