बीकानेर,शहर के मौहल्ला फारासान की मस्जिद में राजस्थान वक्फ बोर्ड कमेटी की मनमानी का मामला गरमाता जा रहा है। इसके चलते शुक्रवार को दोपहर की नमाज के बाद मोहल्लेवासियों ने मस्जिद के बाहर विरोध प्रदर्शन कर वक्फ बोर्ड कमेटी को हटाकर मोहल्ले कर गठित कमेटी को जिम्मा सौंपे जाने की मांग की। प्रदर्शन में शामिल नमाजियों ने विरोध जताते हुए कहा कि मोहल्ला फारासान की यह मस्जिद मोहल्लेवासियो के सहयोग से बनाई गई थी,मस्जिद में इबादत के लिये तमाम तरह की सुविधाएं मौहल्लेवासियों के आर्थिक सहयोग से की गई थी। साल २०२२ मे मस्जिद कमेटी ने मस्जिद की देखभाल और संचालन कर जिम्मा राजस्थान वक्फ बोर्ड की ओर से गठित कमेटी को सौंप दिया। मगर वक्र्फ बोर्ड कमेटी ना तो मस्जिद की देखभाल कर रही और ना ही मस्जिद के इमाम को तनख्वाह दी जा रही है । नमाजियों ने बताया कि मस्जिद के मैन हॉल की छत्त पर लगी सिलिंग भी गिर चुकी है। बोर्ड कमेटी मस्जिद की देखभाल और साज संभाल करने के बाद मस्जिद के इमाम को तंग परेशान कर उन्हे निकालने के प्रयास में जुटी है। इससे बोर्ड कमेटी सदस्यों के रवैये को लेकर मौहल्लेवासियों में आक्रोश है। इस सिलसिले में मोहल्ले के मौजिज लोगों के शिष्टमंडल ने पिछले माह जयपुर में राजस्थान वक्फ बोर्ड चैयरमेन खानू खान बुधवाली से मुलाकात कर उन्हे भी मस्जिद फारासान वक्फ बोर्ड कमेटी के रवैये को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके अलावा शिक्षामंत्री डॉ.बीडी कल्ला और जिला प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। इसके बावजूद मस्जिद फारासान वक्फ बोर्ड कमेटी को हटाया नहीं जा रहा है। मोहल्लवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर सप्ताहभर के अंतराल में बोर्ड कमेटी को हटाकर मोहल्ले की कमेटी को जिम्मा नहीं सौंपा गया तो जिला मुख्यालय पर आंदोलन किया जायेगा।
*राजस्थान वक्फ बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी*
प्रदर्शन के दौरान नमाजियो और मोहल्लवासियों ने राजस्थान वक्फ बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। प्रदर्शन करने वालों में मस्जिद कमेटी के पूर्व सचिव मोहम्म शकील, जाहिद हसन,मो. सलीम,हाजी रमजान अली, मैइनूदीन, मो.नवाज, अकबर अली, हसन राठौड़,दाऊद राठौड़, मो.तस्लीम समेत बड़ी तादाद में नमाजी और मोहल्लेवासी शामिल थे।