भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रधान शिवरतन शर्मा ने आज राज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल महोदय के नाम से किसान समस्याओं का ज्ञापन तहसीलदार महाजन को देते हुए विरोध प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में किसानों के साथ मुख्य बाजार से पैदल मार्च करते हुए विरोध प्रकट करने वाले किसान तहसील परिसर पहुंचे तथा धरना लगाकर किसान समस्याओं का निराकरण करने की मांग रखी।
प्रदेश में 6 माह से पटवारी आंदोलन पर है, नहरों में सिंचाई पानी नहीं है, कृषि कुओं को बिजली देने के लिए निगम के पास सामान नहीं है, पिछली सरकार द्वारा खोले गए सहायक अभियंता कनिष्ठ अभियंता कार्यालय इस सरकार ने बंद कर दिए हैं, दीनदयाल योजना पर रोक लगा रखी है।
इन मुद्दों पर रोष प्रकट करते हुए ज्ञापन दिया गया है। विरोध प्रदर्शन के इस कार्यक्रम में शिवरतन शर्मा सहित विक्रम सिंह, रणजीत सिंह, राहुल पारीक, एडवोकेट कृष्ण पारीक, जिला परिषद सदस्य रामप्रताप मेघवाल, लक्ष्मी नारायण शर्मा रामकुमार लाटा,ओमप्रकाश सारण, संतलाल पूनिया, हरिराम पूनिया , किसान संघ के धनराज सारस्वत, भरत नाथ योगी, शीशपाल सिंह, गणेश रांकावत आदि शामिल रहे।