Trending Now







बीकानेर,नौरंगदेसर से कालू तक सरदारशहर की सड़क से मिलने वाली रोड को चौड़ी करने के लिए बनाया जा रहा है पूरे देश में जहां पहले रोड है उसे गांव और शहर में बायपास निकालने जा रहे है ,उधर हमारे देश के यशस्वी प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी हर आदमी के लिए घर बनाने की बात कर रहे है

वहीं हमारे पैतृक गांव रुणिया बास के राजेरा गांव में एक अहंकारी मंत्री ने हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में सैकड़ों घर उजाड़ने का घृणित कार्य किया है बीकानेर से पहले बसे हमारे गांव में सैकड़ों पट्टेशुदा मकानों को तीन दिन के शॉट पीरियड में एक दिन पहले ही गैर कानूनी रूप से घर उजाड़ने वाली कार्यवाही करके तोड़ दिए, सरकार ने बहुत बड़ा गलत काम किया है , गांव में बीच में से निकालने की जिद्द करने वाली साजिया bdo को निलंबित करके कानूनी कार्यवाही करके तोड़ फोड़ का मुआवजा दे , सड़क को गांव के बायपास निकाले, राजेरा से कालू तक कृषि भूमि को अवाप्ति की कार्यवाही कर किसानों को मुआवजा देने की मांग करता हु, और अहंकारी मंत्री को कहना चाहता हु किसानो पर अत्याचार बंद करे नहीं तो हमे मजबूर मत करो आंदोलन करने के लिए तेरा गुरूर तोड़ने के लिए

Author