Trending Now












बीकानेर– बीकानेर नगर निगम 2022- 23 के लिए आज बीकानेर की महापौर द्वारा पेश किया गया बजट बहुमत के बिना फैल हो गया बजट के लिए तय किये गए सभागार में पहले से पुलिस कि मोजूदगी सदन के नियमो के खिलाफ थी अभिभाषण से पहले कांग्रेस पार्षद दल ने जब महापौरसे पुलिस की मौजूदगी पर आपत्ति दर्ज करवाई और पुलिस को बाहर भेजने का अनुरोध किया तो भी महापौर ने इस पर कोई कार्यवाही नही की जो कि महापौर के तानाशाही और गैर जिमेदाराना व्यवहार का परिचायक है

इसके अलावा गेर कानूनी तरीके से सदन में मौजूद कांग्रेस महिला पार्षदों पर पुलिस द्वारा डंडा चलाया गया जो की कड़ी भर्त्सना का कार्य है यह साफ तौर से साबित करता है कि भाजपा महिला सम्मान से कोशो दूर है

संख्याबल् में अभाव मे पेश किए गए बजट की जांच करवाने की माँगको लेकर पार्षदों ने आयुक्त से माँगकी हैवहीँ पार्षदों द्वारा डीएलबी मेभी यह मुद्दा उठाया जाएगा
सदन में मौजूद हस्ताक्षर पंजिका में भाजपा के अनुपस्थित पार्षदों के हस्ताक्षर का मुदा भी पार्षदों ने आयुक्त के सामने उठाते हुए उसकी वीडियो की कॉपी उपलब्ध करवाने की मांग रखी गयी
पार्षदों के आरोप है की महापौर चर्चा की बिनाही सदन से भाग गई जबकि कांग्रेस के सभी पार्षद इस बजट पर चर्चा करना चाहते थे इतना ही नही अभिभाषण की प्रति भी सदन में उपस्थित पार्षदों को नही दी गयी पार्षदों के मानना है की बजट सदन के सम्मानित सदस्यो के दम पर पास होना चाइये न कि पुलिस के दम पर और सभी पार्षद मिलकर इस बात की जांच भी करवानेकी बात मुख्यमंत्री और पुलिस के आला अधिकारियों से की जाएगी
कुल मिलाकर आज बीकानेर नगर निगम में भाजपा के पार्षदों और महापौर द्वारा खुले आम लोकतंत्र और संवैधानिक अधिकारों का हनन किया गया जिसकी हम कड़ी भर्त्सना करते है

Author