Trending Now




बीकानेर.सादुल स्पोर्ट्स स्कूल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर राजस्थान टीम के पूर्व कप्तान दानवीर सिंह भाटी ने शिक्षा मंत्री.बीडी कल्ला से सर्किट हाउस में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर 2 महीने में मांगे नहीं मानी तो जन आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन में बताया गया है कि खिलाड़ियों की डाइट बजट 100 रुपए निर्धारित है और 15 साल से उसमें एक पैसे का इजाफा नहीं हुआ है जबकि राज्य खेल परिषद के छात्रावासों में 300 रुपए की डाइट प्रतिदिन खिलाड़ियों को मिलती है। राज्य खेल परिषद के छात्रावासों में रह रहे खिलाड़ियों की कीट मनी 13000 रुपए प्रति वर्ष दी जाती है। ज्ञापन में खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षकों के स्थान पर अयोग्य शारीरिक शिक्षकों को लगा रखा है

जिससे खिलाड़ियों के प्रशिक्षण भी सुचारू रूप से नहीं चल पाता है। भाटी ने बताया कि संस्था से हर वर्ष लगभग 25 से 30 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकलने चाहिए थे लेकिन हालात यह है कि पिछले 20 से 30 सालों में एक भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सादुल स्पोर्ट्स स्कूल ने नहीं दिया इसका कारण सिर्फ सरकार व शिक्षा विभाग की खेल और खिलाड़ी के प्रति उदासीनता है। भाटी ने बताया कि सादुल स्पोर्ट्स स्कूल राजस्थान की एकमात्र आवासीय खेल विद्यालय है जो आज दुर्दशा का शिकार है। इस मौके पर राष्ट्रीय खिलाड़ी नवल सिंह बेलासर और शक्ति सिंह बन्नासर भी मौजूद रहे।

Author