Trending Now




बीकानेर.प्रदेश की एकमात्र आवासीय खेल विद्यालय सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल अव्यवस्थाओं से जूझ रही है। स्कूल में न निर्धारित योग्यता के एनआईएस कोच है और ही कुक का पद है। यहीं नहीं स्कूल में स्थित

डिस्पेंसरी और स्विमिंग पूल भी बंद पड़े हैं। मंगलवार को बास्केटबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी दानवीर सिंह भाटी ने राज्य के मुख्य सचिव निरंजन आर्य से जयपुर में मुलाकात कर सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल की दशा में सुधार की मांग की। मुख्य सचिव को सौंपे
ज्ञापन में भाटी ने बताया कि शिक्षा मंत्री,शिक्षा निदेशक को कई बार ज्ञापन देने के बाद भी स्कूल की व्यवस्थाओं और दशा में सुधार नहीं हो रहा है। सीएस आर्य को बताया कि 40 साल से आवासीय विद्यालय होने के बावजूद स्कूल में खाना बनाने के लिए कुक का पद ही नहीं है और न ही शिक्षा विभाग की ओर से निर्धारित एनआईएस कोच पदस्थापित है। स्कूल के कमरे पुराने और बदहाल स्थिति में हैं। शौचालयों की कमी है। 12 खेलों के उपकरणों के लिए दी जा रही राशि को भी अपर्याप्त बताया। भाटी के अनुसार सीएस आर्य ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक से दूरभाष पर बात कर राजकीय सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल के बारे में आवश्यक जानकारी मांगी है।

Author