Trending Now




बीकानेर जिला कलेक्टर परिसर में सैन समाज के द्वारा राज्यपाल महोदय के नाम बीकानेर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा व विरोध प्रदर्शन किया। उपरोक्त विषयांतर्गत निवेदन है कि दिनांक 24-12-2021 को उपखंड अधिकारी खींवसर कार्यालय में सतर्कता समिति की बैठक रखी गई थी बैठक में एक प्रकरण पर बोलते हुए खींवसर विधायक ने तहसीलदार खींवसर पर अनावश्यक व राजनीतिक दबाव बनाते हुए अपशब्दों का प्रयोग करते हुए ” मैं तुम्हें मुर्गा बना दूंगा” जैसी अभद्र भाषा का प्रयोग किया जबकि इस प्रकरण में तहसीलदार खीमसर द्वारा नियमानुसार कार्रवाई कर दी गई थी फिर भी खींवसर विधायक ने एक अल्पसंख्यक समाज के व्यक्ति को निशाना बनाते हुए राजनीतिक धौंस जमाने का प्रयास करते हुए अनगल भाषा का प्रयोग कर धमकाया जिस से आहत होने से खींवसर तहसील दार की तबीयत बिगड़ जाने से उन्हें तत्काल बैठक छोड़कर अस्पताल में भर्ती होना पड़ा जिसका भी विधायक ने राजनीतिकरण करते हुए उच्चाधिकारियों से गलत व झूठा भ्रम फैलाने हेतु तहसीलदार के बैठक छोड़कर चले जाने की शिकायत की

ऐसे जनप्रतिनिधियों की सेन समाज घोर निंदा करता है एवं संपूर्ण प्रदेश का सेन समाज विधायक के कृत्य से आहत है और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं ऐसे जनप्रतिनिधियों को सद्बुद्धि प्रदान करें और विधायक महोदय सेन समाज से अपने इस अभद्र कृत्य के लिए माफी मांगे अन्यथा संपूर्ण राजस्थान में सेन समाज द्वारा इसका व्यापक स्तर पर विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा। आज के विरोध प्रदर्शन में
विजयकुमार जी मारू
शंकर जी सैन गांव किशनासर
(अध्यक्ष सेन समाज कोलायत)
जय नारायण जी मारू (अध्यक्ष छोर कार्य) मूलचन्द मारू (सोशल वर्कर)
एडवोकेट सुनील भाटी
सरवण जी मारू( ब्यूटी हेयर सलून अध्यक्ष )ओम प्रकाश जी सेन( भारतीय सेन समाज प्रदेश सचिव ) मनीराम जी सेन (नारायणी सेना जिला अध्यक्ष) नरपत जी सैन नोखड़ा सैन (तहसील अध्यक्ष)
भंवर जी खिखनिया पूर्व सरपंच खिंदासर
रामजी सेन पलाना
अतुल जी मारू
पुखराज जी सैन( सैन चेतना मंच)

Author