Trending Now












बीकानेर,कानासर माइनर गजनेर लिफ्ट से निकलकर शोभासर तक पहुंचती है इससे कई डिच माईनर बने हुए है तथा कई माईनरो का काम अधूरा छूटा हुआ है काश्तकार लगभग डिच माइनरों से ही सिंचाई करते है तथा अभी काश्तकारो में मौजूदा स्थिति में बरसात के पानी से सिंचाई की हुई है। क्योंकि अबकी बार बिजाई के समय बरसात की मात्रा अधिक थी। हाल ही मे शोभासर झील को कम पानी मिलने के कारण सभी काश्तकारों की सिंचाई सुविधा बन्द कर दी गई तथा मौके पर खड़ी फसल नष्ट करने तथा कुछ काश्तकारों पर मुकदमें भी दर्ज करवा दिये गये खड़ी फसल को नुकसान पहुँचाना राष्ट्र हित में नहीं है तथा पानी चोरी सोलर प्लांटों मे व ट्रेक्टर टंकरो के माध्यम से फैक्ट्रियों में पानी की चोरी हो रही है जिससे बंद करना अति आवश्यक है। कानासर वितरिका 250 क्यूसेक की बनी हुई है जिसमें शोभासर जलाशय को 75 क्यूसेक पानी देना तय किया गया है बाकी पानी काश्तकारों के लिए रिर्जव रखा गया है उस रिर्जव पानी से काश्तकार डिच माईनरो से अपने खेतो में सिंचाई करते हैं। हम नहीं चाहते है कि बीकानेर शहर को पीने के पानी से वंचित रखा जाये लेकिन फैक्ट्रियों व सोलर प्लांटों में सारा पानी चोरी से लिया जाता है कृपया उस चोरी को रोकने पर काश्तकारों की फसलों में पानी मिलेगा व शोभासर जलाशय को पूरा पानी मिलेगा। कृपया ऐसी व्यवस्था करे कि दो दिन शोमसर जलाशय को पानी मिले बीच में 2-3 दिन काश्तकारों को पानी मिले ताकि काश्तकार अपनी फसल बचा सके और बीकानेर शहर को भी पीने का पानी पूरा मिल सकेगा।

पुनः निवेदन है कि हमारी खड़ी फसल अभी तक बरसात के पानी से जीवित एक दो काश्तकार को छोड़कर किसी ने भी पानी चोरी नहीं की है पानी चोरी टेक्ट्ररों के माध्यम से सौर ऊर्जा प्लांटों में जा रहा है जिसका कोई रोकथान नहीं किया गया हैं कृप्या काश्तकारों की जलती हुई फसलों को देखते हुए आप अपने स्तर पर समाधान करवाने की व्यवस्था करें।

Author