Trending Now


 

 

बीकानेर,रतन बिहारी उद्यान पर्यावरण विकास समिति बीकानेर ने देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत को ज्ञापन सौंपकर रतन बिहारी मंदिर परिसर से अतिक्रमण हटाने व व्यवस्थाओं में सुधार की मांग की है। समिति ने बताया कि केईएस रोड स्थित यह ऐतिहासिक मंदिर और पार्क शहर के मध्य में है, जहां देवस्थान विभाग का सहायक आयुक्त कार्यालय भी संचालित है। मंदिर व पार्क के आसपास लंबे समय से अतिक्रमणकारियों का कब्जा है, जिससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को असुविधा हो रही है। हालांकि पार्क में वाहनों का प्रवेश वर्जित है, फिर भी कुछ लोग अवैध रूप से गतिविधियां चला रहे हैं। समिति का कहना है कि पूरातत्व विभाग की ओर से करोड़ों रुपये के संरक्षण कार्य चल रहे हैं, लेकिन ठेकेदार को गुमराह कर कई ऐसे काम करवाए जा रहे हैं, जो वर्क ऑर्डर में शामिल नहीं हैं।साथ ही, समिति ने आरोप लगाया कि देवस्थान विभाग के कुछ कर्मचारी अपने स्वार्थवश थड़िया, गाड़े एवं मुख्य द्वार पर अतिक्रमण को संरक्षण दे रहे हैं और गेट की चाबियां अतिक्रमणकारियों को उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इस कारण वाहन पार्किंग और अवांछित लोगों की आवाजाही बढ़ गई है, जिससे वातावरण बिगड़ रहा है।

समिति ने प्रशासन से मांग की है कि मंदिर परिसर में स्थायी पुलिस चौकी स्थापित की जाए।

पार्क की देखरेख के लिए स्थायी केयर-टेकर, गार्ड व बागवान नियुक्त किए जाएं।

तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण हटाकर श्रद्धालुओं व आमजन को सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराया जाए।

Author