Trending Now












बीकानेर,मुरलीधर व्यास राजस्थानी स्मृति संस्थान ने शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी.कल्ला साहब को ज्ञापन प्रस्तुत कर राजस्थानी के मूर्धन्य साहित्यकार स्व. मुरलीधर  व्यास की 125 वीं जयंती पर “जागती जोत” विशेषांक प्रकाशित करवाने की मांग की है । संस्थान के अध्यक्ष श्रीनाथ व्यास ने अवगत कराया कि आधुनिक राजस्थानी कहानी के जनक स्व. मुरलीधर व्यास ने ‘राजस्थानी’ ने विभिन्न विधाओं में सृजन किया है । केंद्रीय साहित्य अकादमी नई दिल्ली तथा राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर द्वारा उनके व्यक्तित्व –कृतित्व पर मोनोग्राफ प्रकाशित किया गया । साथ ही संस्था के कर्यक्रम संयोजक व्यास योगेश ‘राजस्थानी’ ने बताया कि व्यास जी की 125वे जन्म जयन्ती वर्ष में संस्था द्वारा वर्ष भर विभिन्न कर्यक्रम आयोजित किए जाने प्रस्तावित है ,ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में अविनाश व्यास, विवेक व्यास,हरि शंकर आचार्य कोशलेश गोस्वामी, राजाराम स्वर्णकार शामिल थे ।

Author